Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून,04 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी ने विकासखंड चकराता के त्यूनी में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) के खेल मैदान के समतलीकरण के लिए जिला खनिज फाउंडेशन न्यास (डीएमएफ) से 10 लाख रुपये स्वीकृत की है। इस राशि की पहली किस्त छह लाख रुपये की जारी भी कर दी है।
जिलाधिकारी सविन बंसल रविवार काे बताया कि खेल मैदान का समतलीकरण छात्राओं के सुरक्षित और व्यवस्थित खेल गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण है। इससे न केवल उनके शारीरिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और सर्वांगीण शिक्षा में भी सहायक होगा। यह पहल प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत सरकारी विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार