सेरेब्रल पाल्सी कोई बीमारी नहीं, एक न्यूरो डेवलपमेंटल स्थिति : डॉ अनिरूद्ध के. पुरोहित
--त्रिशला फाउंडेशन ने सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों संग मनाया नववर्ष प्रयागराज, 04 जनवरी (हि.स.)। त्रिशला फाउंडेशन द्वारा रविवार को कर्नलगंज इंटर कॉलेज मैदान पर नववर्ष समारोह का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेरेब्रल पाल्
जश्न मनाते सेरेब्रल पाल्सी बच्चे


--त्रिशला फाउंडेशन ने सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों संग मनाया नववर्ष

प्रयागराज, 04 जनवरी (हि.स.)। त्रिशला फाउंडेशन द्वारा रविवार को कर्नलगंज इंटर कॉलेज मैदान पर नववर्ष समारोह का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए समर्पित रहा, जिसमें बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं अभिभावकों की सकारात्मक सहभागिता ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ न्यूरोसर्जन एवं सेरेब्रल पाल्सी विशेषज्ञ डॉ. अनिरुद्ध के. पुरोहित हैदराबाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेरेब्रल पाल्सी कोई बीमारी नहीं बल्कि एक न्यूरो-डेवलपमेंटल स्थिति है। जिसमें सही समय पर उपचार, नियमित थैरेपी, सकारात्मक वातावरण एवं अभिभावकों के धैर्यपूर्ण सहयोग से बच्चों की क्षमताओं में आश्चर्यजनक सुधार संभव है।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। क्योंकि इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और सामाजिक जुड़ाव मजबूत होता है। डॉ. पुरोहित ने अभिभावकों को यह भी समझाया कि निरंतर अभ्यास, प्यार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की कुंजी है।

कार्यक्रम के अंतर्गत पिकनिक, खेलकूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं पारम्परिक बाटी-चोखा भोज का आयोजन किया गया। खेल गतिविधियों में बच्चों द्वारा पासिंग पिलो, क्रॉल जलेबी रेस सहित विभिन्न रोचक एवं क्षमतावर्धक खेलों में सहभागिता की गई।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जैन ने कहा कि हर बच्चा विशेष क्षमताओं के साथ जन्म लेता है और आवश्यकता केवल उन्हें पहचानने एवं सही दिशा देने की होती है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की तुलना दूसरों से न करें, बल्कि उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों को भी उत्सव की तरह मनाएं। डॉ. जैन ने यह भी कहा कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है कि दिव्य बच्चों को सहानुभूति नहीं बल्कि सम्मान, अवसर और आत्मनिर्भरता प्रदान की जाए।

संस्था की सचिव वरिदमाला जैन ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों को निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। सभी खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्था अध्यक्ष, सचिव एवं मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र