यातायात पुलिस पर जानलेवा हमले का प्रयास करने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार
बक्सर, 04 जनवरी (हि.स.)। यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी की जान लेने की नीयत से ट्रक चढ़ाने का प्रयास करने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना देर रात जिला मुख्यालय के गोलंबर क्षेत्र की है, जहां चौकी प्रभारी रोहित कुमार
यातायात पुलिस पर जानलेवा हमले का प्रयास करने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार


बक्सर, 04 जनवरी (हि.स.)। यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी की जान लेने की नीयत से ट्रक चढ़ाने का प्रयास करने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना देर रात जिला मुख्यालय के गोलंबर क्षेत्र की है, जहां चौकी प्रभारी रोहित कुमार अपने साथी जवानों के साथ उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान यूपी के मउ जिले के सराय लखनसी थाना के पहाड़पुर वनदेवी गांव निवासी ट्रक चालक गोविंद यादव को लेन में चलने का इशारा किया गया, जिससे वह नाराज हो गया और ट्रक को पुलिसकर्मियों की ओर मोड़ते हुए रफ्तार बढ़ा दी। ट्रक को अपनी ओर आता देख चौकी प्रभारी और जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भागते ट्रक का पीछा किया और भारी मशक्कत के बाद चालक को हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी यातायात नियम उल्लंघन में पकड़ा जा चुका था और उसने सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी को धमकी भरा वीडियो भी पोस्ट किया था। नगर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा