मंदसौरः सीतामऊ साहित्य महोत्सव 6 जनवरी से
मंदसौर, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सीतामऊ की गौरवशाली साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को समर्पित सीतामऊ साहित्य महोत्सव का भव्य आगाज कार्यक्रम 06 जनवरी 2026, शाम 5:30 बजे सेवा कुंज, लदूना में आयोजित किया जाएगा। यह
सीतामऊ साहित्य महोत्सव का 6 जनवरी से  होगा आगाज, लदूना में होगा आकाशदीप का आयोजन


मंदसौर, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सीतामऊ की गौरवशाली साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को समर्पित सीतामऊ साहित्य महोत्सव का भव्य आगाज कार्यक्रम 06 जनवरी 2026, शाम 5:30 बजे सेवा कुंज, लदूना में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन जिले में साहित्य, कला और संस्कृति के संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

जिला प्रशासन द्वारा रविवार को जानकारी दी गई कि आगाज कार्यक्रम में विधायक हरदीप सिंह डंग एवं कलेक्टर अदिती गर्ग द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ आकाशदीप आसमान में छोड़कर भव्य आतिशबाजी के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर सीतामऊ साहित्य महोत्सव के मैस्कट मटरु का अनावरण भी किया जाएगा, जो महोत्सव की पहचान एवं मूल भावना को दर्शाएगा।

इससे पूर्व, दोपहर के समय बच्चों के लिए एक विशेष बाल मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रचनात्मक एवं आकर्षक स्टॉल्स लगाए जाएंगे। मेले में पानीपुरी, फ्रूट चाट, मेहंदी पेंटिंग सहित अनेक मनोरंजक एवं स्वादिष्ट स्टॉल्स बच्चों द्वारा संचालित किए जाएंगे, जो उनकी रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता एवं सहभागिता को प्रोत्साहित करेंगे।

सीतामऊ साहित्य महोत्सव का यह आगाज कार्यक्रम साहित्य, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता का एक सशक्त मंच सिद्ध होगा, जिसमें जनसामान्य, विद्यार्थी एवं साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया