Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालेंगा हाईस्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर आज रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में रायपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर को अपनी चपेट में लिया, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।
बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि बागबाहरा निवासी एक युवक अपने ट्रैक्टर से काकड़ीघाट रेत भरने जा रहा था। इसी दौरान बालेंगा हाईस्कूल के पास रायपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी, कि ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे