Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

त्रिची (तमिलनाडु), 04 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर अंडमान से आज शाम यहां पहुंच रहे हैं। इस वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होना है। इसके मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पुदुकोट्टई में आज जनसभा का आयोजन किया है। शाह इस जनसभा को संबोधित करेंगे।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नयनार नागेंद्रन के नेतृत्व में ''तमिलनाडु सिर उठाए तमिलनों की यात्रा'' का आगाज मदुरै से हो चुका है। इस यात्रा का समापन आज पुदुकोट्टई में होना है। इसके लिए पुदुकोट्टई-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पल्लतिवायल क्षेत्र में लगभग 50 एकड़ निजी भूमि का चयन किया गया है। भूमि को समतल कर भव्य मंच तैयार किया गया है। इस दौरान शाह का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
केंद्रीयमंत्री शाह तिरुचिरापल्ली पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से पुदुकोट्टई पहुंचेंगे। वो राज्य अध्यक्ष यात्रा के समापन समारोह में भाषण देंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से त्रिची पहुंचेंगे। यहां आयुक्त कार्यालय मार्ग पर स्थित एक होटल में राज्य इकाई के नेताओं से चर्चा करेंगे। भाजपा नेता अमित शाह सोमवार सुबह श्रीरंगम रंगनाथस्वामी मंदिर जाएंगे। इसके बाद मन्नारपुरम में आयोजित 'मोदी पोंगल उत्सव' में भाग लेते हैं। दोपहर 1ः20 बजे कार से त्रिची हवाई अड्डे पहुंचकर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV