तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
मोरीगांव (असम), 04 जनवरी (हि.स.)। मोरीगांव जिला पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पिछले एक वर्ष से फरार साइबर अपराध मामले में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आ
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार


मोरीगांव (असम), 04 जनवरी (हि.स.)। मोरीगांव जिला पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पिछले एक वर्ष से फरार साइबर अपराध मामले में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुस्तफा हुसैन, बहारूल इस्लाम, मुस्ताक अहमद उर्फ अनारूल के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपितों पर विभिन्न फर्जी दस्तावेज के जरिए लाखों रुपए गवन करने का आरोप है। पुलिस पहले से दर्ज साइबर अपराध के तहत प्राथमिकी आधार पर आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी