Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की एक छात्रा के दुखद निधन पर गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस मामले में पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ कार्रवाई कर रही है।
शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री ने छात्रा के माता-पिता से फोन पर बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न और अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री यादविंद्र गोमा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मुख्यमंत्री की परिजनों से फोन पर बातचीत करवाई। इस दौरान परिवार को सरकार की ओर से न्याय का भरोसा दिलाया गया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में अब तक एक एसोसिएट प्रोफेसर और तीन छात्राओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जांच को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए सरकार ने शुरुआती कदम उठाए हैं और संबंधित एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच तय समय सीमा के भीतर पूरी की जाएगी और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें न्याय मिले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा