Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 04 जनवरी(हि.स.)।जोगबनी स्थित भारत नेपाल सीमा मुख्य बॉर्डर से एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से रविवार को तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सहित एसएसबी के अधिकारी,जवान,जनप्रतिनिधि समेत स्थानीय लोगों ने तिरंगा के साथ हिस्सा लिया और कदमताल करते हुए शिरकत की।77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एसएसबी 56वीं की ओर से निकले तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय और वंदे मातरम का जमकर नारे लगे।
कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार जी ने किया और तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य एक्सेस टू जस्टिस को बढ़ावा देना बताया।
तिरंगा यात्रा में स्थानीय विधायक मनोज विश्वास,नरपतगंज विधायक देवयंती यादव,जोगबनी नगर परिषद मुख्य पार्षद रानी देवी,उप मुख्य पार्षद अनीता देवी,रोहित यादव,बिट्टू चौधरी,राहुल चौधरी,अनवर राज,खुर्शीद खान,रजनीकांत झा,संजय कुमार,जावेद खान,गुड्डू कुमार,मेराज खान,राजेश कुमार शर्मा,वरुण मिश्रा,अशोक कुमार झा समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया।जोगबनी के सरस्वती विद्या मंदिर,जेनिथ पब्लिक स्कूल,बथनाहा के आईएचएचएस,नोवेल एकेडमी,पाई वर्ल्ड सहित कई स्कूलों के बच्चों ने बॉर्डर से लेकर जोगबनी थाना तक तिरंगा यात्रा में नारेबाजी करते हुए कदमताल किया।
मौके पर जिले को बाल विवाह मुक्त, मानव तस्करी मुक्त, बाल श्रम मुक्त और बाल यौन शोषण मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाई गई।कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, छात्रों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया,जो सुरक्षित और समृद्ध अररिया की दिशा में कदम बढ़ाने को आतुर दिखे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर