Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बक्सर, 04 जनवरी (हि.स.)।
वर्षों से बिहार राज्य इंडियन एक्स-सर्विसमैन मूवमेंट द्वारा बक्सर शहीद स्मारक में युद्ध में शहीद वीर योद्धाओं के नाम शिलापट पर अंकित करने की मांग की जा रही थी, जो रविवार को साकार हो गई।
इस सराहनीय पहल के लिए आईइएसएम ने अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयास से वन प्रमंडल पदाधिकारी भोजपुर प्रद्दूमन गौरव से अनुमति प्राप्त हुई।
इस कार्य में वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश कुमार, कमलदह पोखर प्रभारी अनु कुमारी, आईईएसएम बक्सर के चेयरमैन डॉ. मेजर पी.के. पाण्डेय, जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी व उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।
शिलापट लगने से स्मारक की सुंदरता बढ़ी है और यह स्थान अब प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में भी सराहा जा रहा है। इससे शहीद परिवारों को सम्मान और सुकून मिला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा