ओडिशा के ढेंकानाल में अवैध पत्थर खदान में विस्फोट, कई के हताहत होने की आशंका
भुवनेश्वर, 04 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के ढेंकानाल जिले के मोटंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अवैध पत्थर खदान में शनिवार रात हुए भीषण विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने अवैध खनन और नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग को लेकर गंभीर सव
ओडिशा के ढेंकानाल में अवैध पत्थर खदान में विस्फोट, कई के हताहत होने की आशंका


भुवनेश्वर, 04 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के ढेंकानाल जिले के मोटंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अवैध पत्थर खदान में शनिवार रात हुए भीषण विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने अवैध खनन और नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह विस्फोट गोपालपुर गांव के समीप स्थित एक अवैध खदान में हुआ है। हताहतों की आशंका बनी हुई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी की मौत या घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। घटना की सूचना देर रात मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया। ओडापाड़ा तहसीलदार के साथ मोटंगा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

तहसीलदार, मोटंगा थाना प्रभारी (आईआईसी) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरी रात मौके पर मौजूद रहकर स्थिति का जायजा लेते रहे। अभी अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि विस्फोट के समय खदान में कोई मजदूर मौजूद था या नहीं और क्या कोई व्यक्ति घायल, मृत अथवा मलबे में फंसा है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस पत्थर खदान में विस्फोट हुआ, वहां ब्लास्टिंग के लिए कोई वैध अनुमति नहीं थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ढेंकानाल जिला खनन कार्यालय ने 8 सितंबर 2025 को संबंधित लीजधारक को ब्लास्टिंग की अनुमति न होने के कारण खदान बंद करने का निर्देश जारी किया था। इसके बावजूद नियमों की अवहेलना करते हुए खदान में ब्लास्टिंग जारी रहने की जानकारी सामने आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो