शीतलहर के कारण 5 और 6 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम के सभी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित
पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)।जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी, अल्पसंख्यक एवं निजी विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं 5 जनवरी और 6 जनवरी 2026 को बंद रखने का आदेश दिया है। रविवा
प्रतिकात्मक फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)।जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी, अल्पसंख्यक एवं निजी विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं 5 जनवरी और 6 जनवरी 2026 को बंद रखने का आदेश दिया है।

रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर ने यह आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट और ठंड से बच्चों के बीमार होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत यह निर्णय लिया गया है। सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के इस आदेश को उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम ने भी अनुमोदन किया है। आदेश की प्रतिलिपि उपायुक्त कार्यालय के साथ-साथ सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा जिले के सभी सरकारी, अल्पसंख्यक और निजी विद्यालयों के प्रबंधन एवं प्राचार्यों को सूचनार्थ और अनुपालन के लिए भेज दी गई है।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इस अवधि के दौरान किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व निर्धारित है, तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेकानुसार परीक्षा का संचालन कर सकता है। यानी परीक्षा को लेकर निर्णय विद्यालय स्तर पर लिया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक