Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
इस बयान का विरोध अब बिहार के भागलपुर में भी देखने को मिल रहा है। इस बयान को लेकर यहां की महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश है। भागलपुर की महिलाओं ने कहा कि यह बयान न सिर्फ बिहार की महिलाओं का अपमान है, बल्कि यह महिलाओं को एक वस्तु के रूप में देखने वाली घृणित और अस्वीकार्य सोच को भी दर्शाता है।
इस बाबत डॉक्टर प्रीति शेखर बिहार भाजपा मीडिया पैनलिस्ट का कहना है कि ऐसे बयान समाज में महिलाओं के सम्मान और समानता की भावना को ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग अपने शब्दों की मर्यादा रखें और इस तरह के बयानों पर सख्त कार्रवाई हो। उनका कहना है कि यदि ऐसे मामलों में चुप्पी साधी गई तो यह गलत संदेश देगा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर