घोड़ासहन थाना परिसर में एसपी ने की जनसुनवाई,52 मामलों में दिए दिशा-निर्देश
पूर्वी चंपारण,04 जनवरी (हि.स.)। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक एसपी स्वर्ण प्रभात ने रविवार को घोड़ासहन थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दोपहर से शाम तक चला, जिसमें 70 फरियादियों ने आवेदन दिए। इनमें से 52 फरियादियों क
थाना परिसर में जन सुनवाई करते एसपी


पूर्वी चंपारण,04 जनवरी (हि.स.)। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक एसपी स्वर्ण प्रभात ने रविवार को घोड़ासहन थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दोपहर से शाम तक चला, जिसमें 70 फरियादियों ने आवेदन दिए। इनमें से 52 फरियादियों की सुनवाई की गई।इस दौरान कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के लगभग तीन वर्ष पुराने 307 के एक अभियुक्त भिखारी यादव को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने एक-एक कर फरियादियों की बात गंभीरता से सुनी और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जनता दरबार में भूमि विवाद, आपसी मारपीट, पारिवारिक विवाद, पुलिस से जुड़ी शिकायतें, अनुसंधान में विलंब तथा सामाजिक मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट किया कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।उन्होंने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि जिन मामलों में तत्काल कार्रवाई संभव है, उनमें बिना देरी के कदम उठाए जाएंगे। वहीं, जटिल मामलों की जांच कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

एसपी ने थाना प्रभारी और उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता से संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार करें तथा शिकायतों की अनदेखी किसी भी सूरत में न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास को मजबूत करना है, ताकि लोग बिना भय के अपनी समस्याएं साझा कर सकें।जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने एसपी की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें अपनी बात सीधे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम के अंत में एसपी स्वर्ण प्रभात ने आम लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।इस अवसर पर एएसपी हेमंत कुमार, सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर, इंस्पेक्टर रंजय कुमार, धनंजय कुमार निर्दोष, ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय, घोड़ासहन थानाध्यक्ष संजीव कुमार, झरौखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी, जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, कुण्डवा चैनपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पंचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी और दर्जनों फरियादी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार