Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 4 से 10 जनवरी तक फ्रांस और लक्ज़मबर्ग की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय के अनुसार पेरिस में जयशंकर फ्रांसीसी नेतृत्व से मिलेंगे और विदेश मंत्री जीन नोएल बैरोट के साथ बातचीत करेंगे। वे भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति और वैश्विक महत्व के मामलों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर फ्रांसीसी राजदूतों के सम्मेलन के 31वें एडिशन को भी संबोधित करेंगे।
वहीं, विदेश मंत्री लक्ज़मबर्ग भी जाएंगे, जहाँ वह लक्ज़मबर्ग के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री ज़ेवियर बेट्टेल और लक्ज़मबर्ग के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। वह लक्ज़मबर्ग में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा