Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 04 जनवरी (हि.स.)। रोटरी प्रीमियर लीग के सुपर नॉकआउट मुकाबले में रविवार को रोटरी प्रयागराज संगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज चैलेंजर्स को आठ विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज चैलेंजर्स की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। उनकी ओर से राहुल खरे (22 रन), आशुतोष पांडेय (17 रन) और वरुण जायसवाल (16 रन नाबाद) ने उपयोगी योगदान दिया। रोटरी प्रयागराज संगम की ओर से सधी हुई गेंदबाजी देखने को मिली, जिसमें सचिन उपाध्याय और संदीप सिंह ने महत्वपूर्ण विकेट झटके और रन गति पर अंकुश लगाया।
93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोटरी प्रयागराज संगम की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी की। टीम ने मात्र 8.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसमें अमरेंद्र सिंह ने मात्र 8 गेंदों पर 22 रनों की विस्फोटक नाबाद पारी खेली, वहीं संदीप सिंह ने 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। विशाल तलवार (17 रन) और सचिन उपाध्याय (23 रन) की पारियों ने जीत को और भी आसान बना दिया।
कप्तान अविनाश के कुशल नेतृत्व में टीम ने हर विभाग में संतुलित और प्रभावी खेल दिखाया। मैच के बाद टीम प्रबंधन एवं समर्थकों ने इस जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र