एनसीएएचपी के अंतर्गत संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के पंजीकरण की प्रक्रिया शीघ्र ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू होगी
जम्मू, 04 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा आयोग एनसीएएचपी अधिनियम 2021 के तहत अनिवार्य रूप से संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और संस्थानों के सुगम और कुशल पंजीकरण के लिए
एनसीएएचपी के अंतर्गत संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के पंजीकरण की प्रक्रिया शीघ्र ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू होगी


जम्मू, 04 जनवरी (हि.स.)।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा आयोग एनसीएएचपी अधिनियम 2021 के तहत अनिवार्य रूप से संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और संस्थानों के सुगम और कुशल पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल को चालू करने की प्रक्रिया में है।

इस संबंध में जम्मू एवं कश्मीर राज्य संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा परिषद सूचित करती है कि एनसीएएचपी ने एनसीएएचपी पोर्टल के संचालन के संबंध में सभी संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा राज्य केंद्र शासित प्रदेश परिषदों से संपर्क किया है और तदनुसार जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के सभी पात्र संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को सूचित किया जाता है कि पंजीकरण प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी।

एसएएचसी यह भी सूचित करती है कि संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के पंजीकरण को नियंत्रित करने वाले विनियम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और वर्तमान में आयोग द्वारा अंतिम रूप दिए जा रहे हैं, जिन्हें शीघ्र ही अधिसूचित किया जाएगा।

सभी पात्र पेशेवरों हितधारकों को सलाह दी जाती है कि पोर्टल के चालू होते ही पंजीकरण के लिए अपने संबंधित दस्तावेज़ और विवरण तैयार रखें। लॉन्च तिथि और पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में अद्यतन जानकारी समय पर दी जाएगी।

किसी भी प्रश्न के लिए संबंधित हितधारक श्रीनगर या जम्मू स्थित राज्य संबद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा परिषद जम्मू एवं कश्मीर के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA