Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हल्द्वानी, 04 जनवरी (हि.स.)। शहर के सबसे चर्चित कुसमखेड़ा इलाके में राधिका ज्वेलर्स चोरीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने इस सनसनीखेज चोरी में शामिल एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरों ने ज्वेलर्स के बगल की दुकान में किरायेदार बनकर रहना शुरू किया और सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में नेपाल, महाराष्ट्र और झारखंड के रहने वाले गिरोह के सदस्य शामिल हैं। गिरोह का मुख्य सरगना झारखंड निवासी मकसूद और महाराष्ट्र निवासी तनवीर बताया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 54 ग्राम सोना और 7.25 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है।
इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।पुलिस के अनुसार इस वारदात में चार से अधिक चोर शामिल थे, जिनकी तलाश के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस को गिरोह के बारे में कई अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचना संभव हो सका। राधिका ज्वेलर्स में चोरी की यह घटना 20 दिसंबर को हुई थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी थी। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता