कठुआ रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी की घटना में आरपीएफ कर्मी घायल
कठुआ, 04 जनवरी (हि.स.)। कठुआ रेलवे स्टेशन पर रविवार को गोली लगने से आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) का एक जवान घायल हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि घायल कर्मी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। उनकी हालत
कठुआ रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी की घटना में आरपीएफ कर्मी घायल


कठुआ, 04 जनवरी (हि.स.)। कठुआ रेलवे स्टेशन पर रविवार को गोली लगने से आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) का एक जवान घायल हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि घायल कर्मी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई गई हैl इस बीच, पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है।

घटना के तुरंत बाद क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया और गोलीबारी के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता