Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा, 4 जनवरी (हि. स.)। दर्री थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोहड़िया निवासी मां और बेटी दर्री बाजार से सब्जी खरीदकर स्कूटी से अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे हाइवा वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हाइवा चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया और आरोपित चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश देकर चक्का जाम हटवाने की कोशिश की जा रही है। वहीं हादसे के बाद से फरार हाइवा चालक की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों ने लगातार हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए भारी वाहनों की रफ्तार पर सख्ती से नियंत्रण की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी