Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र से रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक रिटायर्ड होमगार्ड का शव उनके ही घर के हाते में खून से लथपथ हालत में मिला। शव के पास उनकी लाइसेंसी बंदूक पड़ी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 9 बजे थाना कृष्णानगर क्षेत्र के ग्राम कनोसी से सूचना प्राप्त हुई कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि मदन गोपाल वर्मा (65), पुत्र स्व. बाबूलाल वर्मा, निवासी कनोसी, का शव घर के हाते में पड़ा हुआ था। शव खून से लथपथ था और पास में उनकी लाइसेंसी 12 बोर राइफल पड़ी मिली। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक पूर्व में होमगार्ड विभाग से सेवानिवृत्त थे।
थाना प्रभारी कृष्णानगर प्रद्युमन कुमार सिंह ने बताया सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर मदन गोपाल का शव घर के हाते में पाया गया, जिनके पास उनकी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक मौजूद थी। परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि मृतक काफी समय से बीमार चल रहे थे और मानसिक रूप से परेशान रहते थे। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा लाइसेंसी बंदूक को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam