Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के सिहौल निवासी होनहार छात्र आयुष कुमार हत्याकांड को घटित हुए सात महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सफलता नहीं लगी है। न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार एक बार फिर शांतिपूर्ण तरीके से लगातार तीसरे दिन आमरण अनशन पर बैठा है। इकलौते पुत्र को खो चुके माता-पिता का कहना है कि वे अब तक न्याय की प्रतीक्षा में दर-दर भटक रहे हैं।
पीड़ित मां नीतू कुमारी ने भावुक होते हुए कहा कि देर से मिला न्याय, न्याय नहीं बल्कि एक और अन्याय है।उन्होंने प्रशासन से अविलंब मामले का खुलासा कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।अनशन स्थल पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता टिंकु मैथिल ने कहा कि यदि एक लाचार मां-बाप को अपने बेटे के न्याय के लिए अनशन पर बैठना पड़े तो इससे अधिक दुखद स्थिति और कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष और गंभीर जांच की मांग की।
पीड़ित पिता और ग्रामीण अंशु मिश्रा ने कहा कि अब उन्हें स्थानीय प्रशासन पर भरोसा नहीं रहा है और मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।अनशन स्थल पर पीड़ित के समर्थन मे मुन्ना सिंह, पप्पू सिंह, मिंटू सिंह, अंकुश वत्स, पिक्कू मिश्रा, नीरज झा, छोटू सिंह, नयन सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार