Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 04 जनवरी (हि.स.)। पुलिस द्वारा नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गढ़ी पुलिस ने 7.28 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
रविवार को डीएसपी कमलदीप ने बताया कि उपनिरीक्षक इकबाल सिंह के नेतृत्व में टीम गांव गढ़ी बस अड्डा के पास अपराध रोकथाम ड्यूटी पर मौजूद थे। तभी सूचना मिली कि चीका (कैथल) निवासी सोनू तथा राहुल मोटरसाइकिल पर नशीला पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बेचने की फिराक में पिपलथा से गढ़ी की ओर आ रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत नहर पुल के पास गढ़ी-पिपलथा रोड पर नाकाबंदी की। कुछ समय पश्चात एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुडऩे का प्रयास करने लगे। जिन्हें तत्परता से रोक कर पुलिस ने दोनों युवकों को काबू किया गया।
तलाशी लेने पर आरोपित राहुल की जैकेट की जेब से एक काली पॉलिथीन में 7.28 ग्राम हेरोइन हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। जबकि आरोपित सोनू व मोटरसाइकिल की तलाशी में कोई और अन्य नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। बरामद हेरोइन को नियमानुसार तौल कर सील कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा दोनों आरोपितों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा