Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से मान्यता प्राप्त फ्रेंचाइजी आधारित प्रतियोगिता प्रोफेशनल रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) ने अपने आगामी पांचवें सीजन के लिए छह फ्रेंचाइजियों और उनकी स्वामित्व संरचना की औपचारिक घोषणा कर दी है। यह लीग जनवरी 2026 में एक नए स्वरूप और मजबूत ढांचे के साथ वापसी करने जा रही है।
घोषित फ्रेंचाइजियों में दिल्ली डेंगल वॉरियर्स (ईज़माईट्रिप), हरियाणा थंडर्स (विकास परासरमपुरिया), टाइगर्स ऑफ मुंबई डेंगल्स (एस्पेक्ट ग्रुप एवं एपको ग्रुप), महाराष्ट्र केसरी (संराज ग्रुप), पंजाब रॉयल्स (सीडीआर ग्रुप) और यूपी डॉमिनेटर्स (रूबिक्स रियल्टी) शामिल हैं। ये टीमें देश के उन राज्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जहां कुश्ती की मजबूत परंपरा और प्रतिभा का समृद्ध आधार मौजूद है।
पीडब्लूएल के सीईओ अखिल गुप्ता ने कहा कि पांचवां सीजन लीग के विकास में एक अहम पड़ाव साबित होगा। मजबूत और विविध स्वामित्व समूहों के साथ लीग पेशेवरता, संरचित खिलाड़ी विकास और दीर्घकालिक स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ रही है। उनका मानना है कि यह ढांचा भारतीय कुश्ती को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने में सहायक होगा।
प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पीछे अनुभवी कारोबारी समूह और उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां जुड़ी हैं, जो खेल प्रबंधन, बुनियादी ढांचे, तकनीक और जमीनी स्तर के विकास में विशेषज्ञता रखती हैं। इससे लीग को न केवल व्यावसायिक मजबूती मिलेगी, बल्कि एथलीट-केंद्रित पारिस्थितिकी तंत्र भी विकसित होगा।
पीडब्लूएल का लक्ष्य विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा, आधुनिक लीग संरचना और टिकाऊ निवेश मॉडल के जरिए भारत में पेशेवर कुश्ती के एक नए युग की शुरुआत करना है, जिसमें शीर्ष भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों की भागीदारी देखने को मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय