Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)।
जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बायहातु गांव में शनिवार रात एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने साइकिल से घर लौट रहे दो ग्रामीणों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों साइकिल सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान बायहातु निवासी केदार केराई (48) और पुरसु राम कराई (42) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दोनों मजदूरी का काम कर रामदा से लौट रहे थे। घर के नजदीक पहुंचते ही पीछे से आई सवारी पिकअप वैन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में दोनों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और कई हड्डियां टूट गईं।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद केदार केराई की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान रविवार तड़के करीब चार बजे केदार केराई ने दम तोड़ दिया।
इधर, घायल पुरसु राम कराई को भी बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। केदार केराई की मौत की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक