अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
खूंटी, 04 जनवरी (हि.स.)। खूंटी-तमाड़ मुख्य सड़क पर खूंटी थानांतर्गत जिकिलता गांव के पास रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सायको थानांतर्गत कुड़ापूर्ती गांव के गिड़ुंग टोला निवासी 22 वर्षीय सनिका प
प्रतीकात्मक तस्वीर


खूंटी, 04 जनवरी (हि.स.)।

खूंटी-तमाड़ मुख्य सड़क पर खूंटी थानांतर्गत जिकिलता गांव के पास रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सायको थानांतर्गत कुड़ापूर्ती गांव के गिड़ुंग टोला निवासी 22 वर्षीय सनिका पाहन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार सनिका रविवार सुबह खूंटी से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान जिकिलता स्कूल के समीप तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों से मिलने पर तुरंत खूंटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा