Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दंतेवाड़ा, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले में बैलाडिला की पहाड़ी पर डिपॉजिट नंबर-4 को निजी हाथों में बेचने और खदान खोलने का विरोध में दंतेवाड़ा जिले के स्थानीय युवाओं ने आज रविवार काे माेटरसाइकिल रैली निकाली। कई किमी पैदल चलकर पहाड़ पर पहुंचे, यहां जमकर नारेबाजी की गई। स्थानीय युवाओं के इस आंदोलन को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीएसपी और सीपीआई का भी समर्थन मिला है।
कांग्रेस के छविंद्र कर्मा ने कहा कि यह जंगल और पहाड़ बस्तर को जीवन देता है, इसे बचाने की लड़ाई हमने शुरू की है। यह लड़ाई एनएमडीसी-एनसीएल के खिलाफ खदान क्रमांक-4 से लेकर खदान क्रमांक 13 तक जारी रखेंगे। राहुल महाजन ने कहा कि यह जंगल कई प्रकार के दुर्लभ जीव-जंतुओं का घर है, बस्तर को यहीं से ऑक्सीजन मिलता है। खनन करने के लिए साजिश के तहत इस क्षेत्र को भैरमगढ़ अभ्यारण की सीमा से दूर रखा गया है। अब सरकार इसे नष्ट करने की फिराक में है। यदि पहाड़ में खुदाई शुरू होती है तो इसका सीधा नुकसान पर्यावरण और जैवविविधता को होगा हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे