विधायक ने की आमबागान मैदान को नेताजी स्मृति स्थल के रूप में विकसित करने की मांग
पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) को पत्र लिखकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आमबागान मैदान की बदहाल स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इस ऐत
विधायक सरयू राय का फाइल फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 04 जनवरी (हि.स.)।

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) को पत्र लिखकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आमबागान मैदान की बदहाल स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इस ऐतिहासिक और सार्वजनिक महत्व के मैदान की स्थिति सुधारना बेहद जरूरी है और इसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्मृति स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।

सरयू राय ने पत्र में उल्लेख किया है कि आमबागान मैदान, जिसका नामकरण कुछ वर्ष पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर किया गया था, आज उपेक्षा का शिकार है। मैदान में बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग हो रही है, जबकि इसका बड़ा हिस्सा पुराने और अनुपयोगी वाहनों के कबाड़ में तब्दील हो चुका है। इसके अतिरिक्त, मैदान के चारों ओर से अवैध अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, इससे इस सार्वजनिक स्थल की गरिमा प्रभावित हो रही है।

उन्होंने बताया कि मैदान के एक हिस्से में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित है, जहां एक छोटा सा स्मारक स्थल बना हुआ है। स्थानीय विधायक के रूप में अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराया था और प्रतिमा के ऊपर छतरी का निर्माण भी कराया गया था। दोबारा विधायक निर्वाचित होने के बाद वर्तमान में उनकी विधायक निधि से प्रतिमा स्थल की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

सरयू राय ने पत्र में लिखा है कि हाल ही में जब वे इस स्थल पर पहुंचे तो मैदान की बदहाल स्थिति देखकर उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक