Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पानीपत, 04 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में करीब एक सप्ताह से लापता इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई डॉक्टर जयदीप राठी की हत्या कर दी गई। रविवार को उनकी हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी को नेपाल भागने का प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पकड़ा है। अभी शव की बरामदगी नहीं हुई है। इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी का सात दिन पूर्व अपहरण हुआ। परिवार को पुलिस ने रविवार बताया कि जयदीप राठी की हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या 27 दिसंबर को ही कर दी गई थी। इसके बाद शव को भट्ठी में जलाकर अद्धजलि डेडबॉडी को नहर में खुद-बुर्द करने के लिए फेंक दिया। अब एक आरोपी हत्यारे को गोरखपुर यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने परिवार को जानकारी दी कि हत्यारा नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलने पर आरोपी को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने जयदीप राठी की हत्या किए जाने की बात कबूल करने का दावा किया है। इसी बीच डीएसपी नरेंद्र राठी परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और बंद कमरे में इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी से बातचीत की। सूत्रों का कहना है कि जमीन विवाद में जिन लोगों के नाम पहले राठी परिवार की ओर से लिए गए थे, उनमें से एक आरोपी फरार होने की कोशिश में था। उसी आधार पर एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गोरखपुर से काबू किया है। डॉक्टर जयदीप राठी के लापता होने के बाद परिजनों ने पानीपत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने पहले ही अपहरण की आशंका जताते हुए कुछ लोगों के नाम पुलिस को दिए थे। उन्होंने जांच की गति और दिशा पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग भी की थी। कुलदीप राठी का कहना था कि पुलिस द्वारा पूछताछ की बात कही जा रही थी, लेकिन कोई ठोस लोकेशन या प्रगति सामने नहीं लाई जा रही थी। राठी के अपहरण के मामले में चार आरोपी प्रीतम, रविंद्र राठी, सुनील शर्मा और हरेंद्र राठी को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी थी। शुक्रवार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा