Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नवादा,04 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सरौनी पंचायत भवन में रविवार को सरौनी पंचायत के मुखिया पंकज कुमार यादव के द्वारा सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
सादे समारोह में शिविर लगाकर मुखिया ने पंचायत के विभिन्न गांवों के 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया कराया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके द्वारा निजी खर्च से जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
भीषण ठंढ में कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे एवं लोगों ने मुखिया के प्रति आभार जताया। मौके पर मौजूद समाजसेवी विकास सम्राट उर्फ विकास यादव ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने इस कार्य के लिए मुखिया पंकज यादव की सराहना भी किया।
मौके पर सुधीर यादव,सुरेश प्रसाद यादव,मुंद्रिका यादव,दानीलाल पंडित,शमीम अंसारी,मंटू यादव,विकास पण्डित,रामजतन कुमार,रौशन मियां आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन