झज्जर : बदमाशों ने स्कूल के बाहर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हिस्ट्रीशीटर है स्कूल संचालक का भाई
झज्जर : बदमाशों ने स्कूल के बाहर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां


झज्जर, 04 जनवरी (हि.स.)।

बहादुरगढ़ में बेरी रोड पर मॉडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल के मुख्य गेट के बाहर शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैलाने की कोशिश की।

बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं। स्कूल संचालक राकेश कोच हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव और भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। इस स्कूल के साथ में स्थित दूसरे स्कूल के संचालक योगेश उर्फ सीटू पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हिस्ट्रीशीटर हैं।

वह राकेश कोच के छोटे भाई हैं। उनके खिलाफ आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोच को कुछ दिन पहले बदमाशों ने धमकी देकर रंगदारी मांगी थी।

शनिवार रात मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों में से कुछ गोलियां स्कूल के गेट पर भी लगीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। कार से उतरे दो बदमाशों ने गोलियां चलाईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से कुछ से खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर योगेश के लिए गोलियां चलाई हैं। वारदात रात करीब 11 बजे हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात को लेकर जांच में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज