स्वांसी समाज की बैठक में सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा
खूंटी, 04 जनवरी (हि.स.)। स्वांसी (पांड) समाज एकता संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को रॉयल सिंह पैलेस के बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुखलाल स्वांसी ने की। बैठक में खूंटी जिले के सभी प्रखंड—रनिया, खूंटी, तोरपा, कर्
खुंटी जिला स्वांसी समाज की  बैठक में सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा


खूंटी, 04 जनवरी (हि.स.)।

स्वांसी (पांड) समाज एकता संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को रॉयल सिंह पैलेस के बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुखलाल स्वांसी ने की।

बैठक में खूंटी जिले के सभी प्रखंड—रनिया, खूंटी, तोरपा, कर्रा, मुरहू एवं अड़की से समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान समाज के सशक्तिकरण, संगठन को और मजबूत बनाने तथा समाज के उत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के आध्यात्मिक गुरु आनंद स्वांसी (पांड) की प्रतिमा स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई और इस दिशा में आगे की रणनीति पर मंथन किया गया।

बैठक में सहज स्वांसी, आनंद स्वांसी, विश्वनाथ स्वासी, विजय स्वासी, दीपक स्वांसी, जीतराम स्वांसी, दुर्गा स्वांसी, लोजो स्वांसी, मणिनाथ स्वासी, प्रदीप स्वासी, शांति देवी, मालती कुमारी, स्वरूप स्वांसी, सूरज सिंह स्वांसी, अभिराम स्वांसी, अमर स्वांसी, संजय स्वांसी, रामचंद्र स्वांसी, शिबू स्वासी, रंजीत स्वांसी, अक्षय स्वांसी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक का समापन समाज हित में एकजुट होकर कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा