Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों के मामले में मंत्री विजयवर्गीय की आपत्ति पर किया सस्पेंड, रीडर को भी हटाया
देवास, 04 जनवरी (हि.स.)। उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने रविवार को देवास एसडीएम आनंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। उनके साथ सहायक ग्रेड-3 (रीडर) अमित चौहान को भी पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा एसडीएम के व्यवहार और आदेश की भाषा पर कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद की गई।
दरअसल, एसडीएम आनंद मालवीय ने अपने एक आदेश में मंत्री विजयवर्गीय के कथित अपशब्दों का उल्लेख किया था, जिसे मंत्री ने “अमानवीय” और “निरंकुशता की निशानी” बताया। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि लोक सेवकों का जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। इसके अलावा आदेश में तथ्यों की गंभीर त्रुटि भी सामने आई। जहां शासन स्तर पर इंदौर के भागीरथपुरा मामले में चार मौतें बताई गई थीं, वहीं एसडीएम के आदेश में 14 मौतों का उल्लेख किया गया। इस विरोधाभास और संवेदनशील विषय पर लापरवाही को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने तत्काल निलंबन की कार्रवाई की। निलंबन अवधि के दौरान एसडीएम का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय, उज्जैन संभाग रहेगा।
देवास कलेक्टर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि एसडीएम ने अत्यंत संवेदनशील और गंभीर विषय पर बिना समुचित परीक्षण के गलत आंकड़ों के साथ आदेश जारी किया, जो पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही, उदासीनता और अनियमितता को दर्शाता है। इसे मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में माना गया है। निलंबन अवधि के दौरान आनंद मालवीय का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय, उज्जैन संभाग रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। उनकी जगह प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा को देवास का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, अमित चौहान का मुख्यालय तहसील कार्यालय सोनकच्छ रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर