Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इंदौर, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू में मिलेस्ट्री हेड क्वार्टर के बेरछा फायरिंग रेंज के पास जंगल में रविवार शाम को बम फटने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुई इस घटना में उनके चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आईं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय गोपाल नामक व्यक्ति रविवार शाम को जंगल में लकड़ी बीन रहा था, तभी उसने आग की चिंगारी देखी और उसी दौरान बम फट गया। घायल को पहले महू के मध्यभारत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सड़क हादसा नहीं बल्कि बम फटने की आशंका जताई। घायल की पहचान आधार कार्ड के जरिए हुई और उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया। डॉक्टर वेद कुमारी आर्य ने बताया कि प्राथमिक जांच में बम फटने की पुष्टि हुई।
यह घटना बेरछा गांव में चार दिन में दूसरी बम दुर्घटना है। इससे पहले, 31 दिसंबर को घर के बाहर कचरा जला रही सोनी बाई नामक महिला भी बम फटने से घायल हुई थीं। उनका इलाज अभी भी इंदौर के अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई लोग फायरिंग रेंज से बम बीनने जंगल में जाते हैं, जिससे ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं।
बड़गोंदा थाना प्रभारी अनिल चाकरे ने बताया कि प्रतिबंध होने के बावजूद भी ग्रामीण रेंज के अंदर चले जाते हैं। कई बार ग्रामीणों को समझाया भी गया, लेकिन मानते नहीं। घटना की जांच चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर