शहरवासियों को मिले शुद्ध और पर्याप्त पेयजल, शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए: कलेक्टर
- कलेक्टर रुचिका चौहान ने सुरेश नगर का आकस्मिक निरीक्षण कर दिए निर्देश ग्वालियर, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहरवासियों को शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को ग्वालियर शहर के सुरेश
सुरेश नगर का आकस्मिक निरीक्षण


- कलेक्टर रुचिका चौहान ने सुरेश नगर का आकस्मिक निरीक्षण कर दिए निर्देश

ग्वालियर, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहरवासियों को शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को ग्वालियर शहर के सुरेश नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया और पेयजल वितरण व्यवस्था की मौके पर ही समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी अशुद्ध पानी वितरण की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। इस मौके पर नगर निगम के अपर आयुक्त प्रतीक राव सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी और निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नगर निगम के माध्यम से गंदे पानी की कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो उसका तत्परता से निराकरण किया जाए। इसके लिये आवश्यक हो तो पाइप लाइन बदलने का कार्य भी किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि शहर में जिन क्षेत्रों में टंकियों के माध्यम से पेयजल वितरण किया जा रहा है वहां पर टंकियों की सफाई का कार्य भी प्राथमिकता से कराया जाए। नगर निगम के मैदानी अधिकारी निरंतर भ्रमण कर अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल से संबंधित शिकायतों के निराकरण का कार्य करें।

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भ्रमण के दौरान अपने-अपने क्षेत्र से पेयजल की सेम्पलिंग का कार्य भी करें। सेम्पलों की निरंतर प्रयोगशाला में जाँच भी कराई जाए। शहर में जिन क्षेत्रों में ट्यूबवेल से जल आपूर्ति होती है वहां पर नियमित क्लोरीनेशन का कार्य भी कराया जाए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि सीएम हैल्पलाइन, निगम के कंट्रोल रूम पर पेयजल से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उसके निराकरण की नियमित समीक्षा भी की जाए। कार्य करने के पश्चात शिकायतकर्ता से विभागीय अधिकारी चर्चा कर निराकरण का सत्यापन करें।

प्रभारी मंत्री सिलावट भी कर रहे हैं निरंतर मॉनीटरिंग

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी पेयजल वितरण व्यवस्था, स्वच्छता अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव से दूरभाष से चर्चा कर कहा है कि आम जनों को शुद्ध पेयजल मिले, इसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो उसको प्राथमिकता के साथ निराकृत की जाए। जिले के सभी अस्पतालों में भी उपचाररत मरीजों एवं उनके परिजनों को भी शुद्ध पेयजल मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने नगर निगम आयुक्त से भी कहा है कि वे निगम के सभी अमले को नियमित भ्रमण कर स्वच्छता अभियान एवं पेयजल वितरण व्यवस्था की समीक्षा करने के लिये निर्देशित करें। निगम का अमला कहीं पर भी कोई शिकायत मिलती है तो उसके त्वरित निराकरण को प्राथमिकता से करे। स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर से बेहतर करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं।

छात्रावासों के आरओ व पेयजल स्त्रोतों का भी करें निरीक्षण

कलेक्टर रुचिका चौहान ने जनजाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के छात्रावासों में लगे वाटर प्यूरीफायर व आरओ एवं पेयजल स्त्रोतों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हिदायत दी है कि आरओ के फिल्टर नियमित रूप से बदले जाएं। साथ ही जल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन अनिवार्यत: कराएं। साथ ही जिन छात्रावासों में पेयजल लाइन से जल आपूर्ति होती है उन पेयजल लाइनों का भी बारीकी से निरीक्षण कराया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर