ग्वालियरः एलीवेटेड रोड के तीन पिलर का काम शुरू, दूर कराई जा रही हैं बाधाएं
ग्वालियर, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एलीवेटेड रोड के निर्माण में आ रही बाधाएं जिला प्रशासन द्वारा अभियान बतौर दूर की जा रही हैं। इस क्रम में एलीवेटेड रोड के प्रथम चरण के अंतर्गत मौजा महलगांव में जिला प्रशासन की टीम ने रुके हु
एलीवेटेड रोड के तीन पिलर का काम शुरू


ग्वालियर, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एलीवेटेड रोड के निर्माण में आ रही बाधाएं जिला प्रशासन द्वारा अभियान बतौर दूर की जा रही हैं। इस क्रम में एलीवेटेड रोड के प्रथम चरण के अंतर्गत मौजा महलगांव में जिला प्रशासन की टीम ने रुके हुए तीन पिलर का काम शुरू करा दिया है।

दरअसल, कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि लगातार कार्रवाई कर एलीवेटेड रोड के निर्माण में अतिक्रमण इत्यादि की वजह से आ रहीं सभी बाधाएं दूर करें। इस परिपालन में राजस्व विभाग की टीमों द्वारा हर दिन कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को मौके पर पहुँचकर मौजा महलगांव के अंतर्गत पिलर का काम शुरू कराया।

एसडीएम सिंह ने बताया कि मौजा महलगांव के अंतर्गत एलीवेटेड रोड के पिलर क्रमांक-208 से 212 तक कुल 5 पिलर का काम विभिन्न कारणों से रुका हुआ था। इनमें से पिलर क्रमांक-208, 209 व 212 का काम शुरू करा दिया गया है। जिस जगह पर पिलर क्रमांक-210 एवं 211 बनाए जाने हैं उनसे संबंधित जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिये विधिक प्रक्रिया प्रचलन में है। जल्द ही अतिक्रमण हटाकर इन पिलर का काम भी शुरू करा दिया जायेगा। रविवार को पिलर का काम शुरू कराने के लिये गई टीम में तहसीलदार कुलदीप दुबे व नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर