Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-प्राथमिकता के आधार पर होगा बांध का पुनर्निर्माण:विधायक
पूर्वी चंपारण,04 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुगौली प्रखंड के सुकुलपाकड़ पंचायत अंतर्गत धूमनी टोला स्थित सिकरहना नदी के ध्वस्त और जर्जर बांध का सुगौली विधायक राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने बांध की वर्तमान स्थिति,कटाव की गंभीरता और उससे आसपास के गांवों पर पड़ने वाले संभावित खतरे की बारीकी से जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों के साथ बांध के पुनर्निर्माण और कटावरोधी कार्यों को लेकर विस्तृत मंत्रणा की। मौके पर सिकरहना नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार सहित विभाग के अन्य तकनीकी अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने विधायक को बांध की तकनीकी स्थिति,पूर्व में हुए नुकसान और आवश्यक मरम्मत व निर्माण कार्यों के बारे में अवगत कराया। विधायक श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बांध निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए,ताकि आसपास के ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विधायक ने बताया कि बीते माह उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जल संसाधन मंत्री से मुलाकात कर सिकरहना नदी के जर्जर बांध और कटावरोधी कार्यों को लेकर गंभीरता से चर्चा की थी। उसी का परिणाम है कि अब विभागीय स्तर पर कार्रवाई तेज हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बांध का पुनर्निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। मौके पर मुख्य पार्षद पति मो.अलीहसन,उपमुख्य पार्षद पति विकास शर्मा,भाजपा युवा नेता अमर किशोर पटेल,रबि पासवान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार