Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर 04 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है कि इंदौर जैसी घटना रायपुर शहर में कहीं भी ना होने पाए, इस हेतु अधिकारीगण विशेष सतर्कता रखकर सजग और जागरूक होकर कार्य करें।
आज रविवार काे महापौर मीनल चौबे ने रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और नगर निगम आयुक्त विश्वदीप सहित अधिकारियों की उपस्थिति में लगातार 5 घण्टे तक फील्ड में पसीना बहाया और जनहित से सम्बंधित योजनाओं की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर स्थल समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जनहित में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दाैरान उन्हाेंने नगर निगम जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत सरोना शीतला मन्दिर के समीप गार्डन के आसपास के स्थल का निरीक्षण कर रिक्त शासकीय भूमियों का शीघ्र सीमांकन करवाकर जनहित में शासन को कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
रायपुर पश्चिम विधायक, महापौर, आयुक्त ने सरोना डंपिंग यार्ड के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। यहां स्थल पर लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र में कचरे को हटाने का कार्य हो चुका है कार्य तेजी से पोकलेन मशीन की सहायता से निरन्तर प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूर्ण करने सम्बंधित ठेकेदार और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरोना डंपिंग यार्ड क्षेत्र और आसपास की शासकीय भूमियों का शीघ्र सीमांकन करवाने के निर्देश दिए गए हैँ, ताकि जनहित में ठोस कार्ययोजना शासन को प्रस्तुत की जा सके।
उन्हाेंने चंदनीडीह में 75 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यप्रणाली, स्काडा सिस्टम कण्ट्रोल रूम का भी प्रत्यक्ष निरीक्षण कर ऐसी ठोस कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिसके क्रियान्वयन से नालों का गन्दा पानी कहीं से भी खारून नदी में ना मिले।
विधायक राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप ने चिंगरी पीहर नाला का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर वहाँ अभियान चलाकर सुव्यवस्थित सफाई करवाने निर्देशित किया, ताकि व्यवस्था के तहत नाले से गन्दा पानी ओवरफ्लो ना हो और पूरा गन्दा पानी सीधे एसटीपी में जाये। एसटीपी में नालों का पूरा सीवेज का ट्रीटमेंट हो सके और यह रा वाटर के रूप में रायपुर नगर निगम द्वारा उद्योग समूहों को पूरा विक्रय किया जा सके, जिससे रायपुर नगर निगम की आर्थिक आय का नया साधन स्थायी रूप से विकसित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल