विधायक आईपी गुप्ता ने निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया
सहरसा, 04 जनवरी (हि.स.)। शहर के बंगाली बाजार स्थित रेलवे ढाला पर विगत तीन महिने से श्री खाटू श्याम कंस्ट्रक्शन द्वारा आरओबी निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है।जिसके अंतर्गत तीस पीलर का फाउंडेशन तैयार हो चुका है जबकि मनोहर उच्च विद्यालय के समीप एक प
विधायक आईपी गुप्ता


सहरसा, 04 जनवरी (हि.स.)। शहर के बंगाली बाजार स्थित रेलवे ढाला पर विगत तीन महिने से श्री खाटू श्याम कंस्ट्रक्शन द्वारा आरओबी निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है।जिसके अंतर्गत तीस पीलर का फाउंडेशन तैयार हो चुका है जबकि मनोहर उच्च विद्यालय के समीप एक पीलर को तैयार कर ढलैया पूर्ण कर लिया गया है।इस आरओबी निर्माण कार्य को विधायक ई आई पी गुप्ता द्वारा रविवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। विधायक श्री गुप्ता रेलवे ढाला से पूरब मनोहर स्कूल के पास बने का नवनिर्मित पिलर का निरीक्षण किया तत्पश्चात बंगाली बाजार, शंकर चौक एवं डीबी रोड में निर्माण कार्य का जायजा लिया।

इस दौरान स्थानीय व्यवसाययों ने भी अपने विस्थापित होने के डर से बचने की गुहार लगाई। स्थानीय दुकानदार गोपाल कुमार ने बताया कि जाम की समस्या को देखते हुए ओवर ब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने से हम व्यवसाईयों में हर्ष व्याप्त है लेकिन हम व्यवसाईयों को भी अपने परिवार के भरण पोषण हेतु कम से कम 5 फीट जगह सभी विस्थापित दुकानदारों को देने की बात कही। विधायक श्री गुप्ता ने आश्वासन देते हुए कहा कि मेरे द्वारा छोटे-छोटे व्यवसायिकों को विस्थापित नहीं होने देंगे उनके परिवार के पोषण हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण प्रारंभ हो चुका है।हम बहुत विलम्ब से आये है।तब तक सारा प्रपोजल तैयार हो चुका है।ऐसे मे हम देखने आए है कि इसमें और क्या बेहतर हो सकता है।विधायक ने कहा कि आरओबी निर्माण कार्य में करोड़ो रूपए जमीन अधिग्रहण के लिए रखा गया है।हम चाहते थे कि जमीन अधिग्रहण मे जो राशि दी गई है यदि निर्माण कार्य में इसकी आधी राशि प्रोजेक्ट में डालकर नई तकनीक पर आधारित आधुनिक पूल तैयार किया जा सकता था।जिससे जमीन अधिग्रहण की जरूरत ही नही पड़ती।

गुप्ता ने कहा आरओबी निर्माण कार्य में गुणवता से कोई समझौता नही किया जा सकता इसके लिए कोई मुझे सेट नही कर सकता है।विधायक ने कहा कि आरओबी निर्माण कार्य के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता है ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।इस अवसर पर राजद नेता रंजीत यादव,ई कौशल यादव ,गोपाल साह सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार