सरदार पटेल अखंड भारत के शिल्पीः भूपेंद्र पटेल
लेउवा पाटीदार समिति ने सूरत में किया राजश्री सम्मान समारोह का आयोजन
सूरत राजश्री सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित गुजरात के कई मंत्रीगण


सूरत, 04 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले अखंड भारत के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल के हम सभी वारिस हैं। सरदार साहब के लौह संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रेरणा लेकर पाटीदार समाज ने देश-विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। एकता और संगठन ही पाटीदार समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने यह टिप्पणी सूरत की विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के सहयोग से समस्त लेउवा पाटीदार समिति सूरत के बड़े वराछा क्षेत्र में भव्य राजश्री सम्मान समारोह में की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को पाटीदार समाज ने आत्मसात किया है और ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाई है। शिक्षा और आधुनिकता को अपनाते हुए निरंतर विकास करना पाटीदार समाज की विशेषता है। परिश्रम, सादगी, बचत और आत्मनिर्भरता की भावना के कारण समाज ने कृषि, उद्योग, व्यापार और शिक्षा सहित अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि सूरत और दक्षिण गुजरात ने डायमंड, टेक्सटाइल, स्टार्टअप और स्मार्ट सिटी के रूप में जो पहचान बनाई है, उसमें पाटीदार समाज के परिश्रम और उद्यमशीलता का बड़ा योगदान है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि राज्य सरकार ने सूदखोरों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए हैं। साथ ही, असमय बारिश से किसानों को हुए नुकसान के लिए 10,000 करोड़ रुपये का पैकेज घोषित कर तेजी से सहायता राशि सीधे किसानों के खातों में पहुंचाई है।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि जल संरक्षण को जनभागीदारी से जन आंदोलन बनाया गया है। मात्र 10 महीनों में लगभग 35 लाख जल-संरक्षण संरचनाएं बनी हैं, वह भी बिना सरकारी खर्च के। गुजरात का जल-संरक्षण मॉडल आज पूरे देश में अपनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुखभाई मांडविया ने कहा कि सरदार साहब नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा के प्रतीक हैं और उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ना हमारी जिम्मेदारी है।

कृषि मंत्री जितुभाई वाघाणी ने कहा कि पाटीदार समाज ने कड़े परिश्रम से गांवों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है और सुशासन के कारण आज ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम में गुजरात की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अंजुबेन वेकरिया, विधायकगण, सामाजिक व राजनीतिक अग्रणी, डायमंड और टेक्सटाइल उद्योगपति तथा बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के नागरिक उपस्थित रहे।

समिति के अध्यक्ष वेलजीभाई शेटा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवक एवं विश्व शंखनाद अभियान के प्रणेता प्रकाशकुमार वेकरिया के गगनभेदी शंखनाद से हुआ।

समारोह में लोकसाहित्य से सजे भव्य डायरों में प्रसिद्ध कलाकार कीर्तिदान गढ़वी, जिग्नेश कविराज, उर्वशी रादड़िया, सुखदेव धामेलिया, घनश्याम लाठिया और हनुभा गढ़वी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे