Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिला के कुमारसैन क्षेत्र में सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घटना में वह घायल हो गया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल कुमारसैन लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। घायल व्यक्ति की पहचान कुमारसेन के शैला गांव निवासी 59 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र तेजा सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सिविल अस्पताल कुमारसैन के चिकित्सा अधिकारी ने थाना कुमारसैन को सूचना दी कि तेंदुए के हमले में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने घायल की मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलसी) प्राप्त की और उसका बयान दर्ज किया।
रणजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह सुबह अपने घर से ओडी की ओर सड़क पर टहलने के लिए निकले थे। जब वह नैरी खड्ड के पास पहुंचे और उस समय वहां अकेले थे, तभी पीछे से एक जंगली जानवर उनकी पीठ पर चढ़ गया। जब उन्होंने मुड़कर देखा तो पाया कि तेंदुआ उन पर हमला कर रहा है।
कुछ समय तक तेंदुए और रणजीत सिंह के बीच हाथापाई होती रही। इसके बाद तेंदुआ मौके से जंगल की ओर भाग गया। इस संघर्ष में रणजीत सिंह की पीठ, पेट और हाथ में खरोंचें आई हैं।
घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने मामले की सूचना वन विभाग को भी दे दी है। क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुबह-शाम अकेले निकलने से बचने की अपील कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा