लियो क्लब ने चलाया सेवा अभियान
सारण, 04 जनवरी (हि.स.)। छपरा लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा वन मल्टीपल, वन एक्टिविटी कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को शहर में सेवा और पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्लब के सदस्यों ने छपरा शहर के डाक बंगला रोड स्थित जरूरतमंदों के
Leo


सारण, 04 जनवरी (हि.स.)। छपरा लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा वन मल्टीपल, वन एक्टिविटी कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को शहर में सेवा और पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्लब के सदस्यों ने छपरा शहर के डाक बंगला रोड स्थित जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें भोजन कराया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि लियो क्लब जिला अध्यक्ष तेजस चौरसिया के आधिकारिक दौरे के उपलक्ष्य में यह विशेष अभियान चलाया गया। मल्टीपल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लगभग 200 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। इसके साथ ही, सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए सदस्यों ने भगवान बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में 11 गमला युक्त पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लियो जिला अध्यक्ष तेजस चौरसिया ने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लियो क्लब छपरा के सदस्य सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहते हैं। आज के इस दौर में अपनी पॉकेट मनी बचाकर समाज के वंचित वर्ग की सेवा करना एक मिसाल है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लायन मनीष कुमार ने साझा की। इस सेवा कार्य में चेयरपर्सन लायन विकास गुप्ता, कुंवर जायसवाल, गोविंद सोनी, आशुतोष पाण्डेय, लियो अनिल सोनी, अभिषेक गुप्ता, सलमान, राहुल राज, सत्यम सोनी, लक्ष्मी सिंह सहित कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार