बलरामपुर : शराब के विवाद में जानलेवा हमला, युवक गिरफ्तार
बलरामपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र से एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है, जहां शराब को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर न्याय
गिरफ्तार आराेपित


बलरामपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र से एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है, जहां शराब को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के द्वारा आज रव‍िवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, घटना 2 जनवरी की शाम भरतपुर गांव के बगीचापारा की है। गांव में दीनों प्रजापति के घर के पास अचानक विवाद और शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। वहां राजेश्वर नगेशिया अचेत अवस्था में आंगन में पड़ा मिला। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि राजेश्वर ने लिखना उर्फ गुडुवा पहाड़ी कोरवा को शराब ले जाते देख उसे देने की बात कही थी, इसी बात पर आरोपित भड़क गया।

गुस्से में आरोपित ने पहले हाथ से मारपीट की और फिर अपने हाथ में पकड़ी कांच की बोतल से राजेश्वर के सिर के पीछे जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद राजेश्वर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। परिजन उसे तत्काल भरतपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर शंकरगढ़ थाना में अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपित लिखना उर्फ गुडुवा पहाड़ी कोरवा उम्र 36 वर्ष निवासी भरतपुर बगीचापारा को विधिवत गिरफ्तार कर आज रविवार काे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना पूरी गंभीरता से की गई है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय