सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल
पश्चिम मेदिनीपुर, 04 जनवरी (हि. स.)। जिले के खड़गपुर के मादपुर संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 पर रविवार दोपहर भयावह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, रेड सिग्नल पर खड़ी एक मारुति कार को तेज रफ्तार
दुर्घटना में कार की भयावह तस्वीर


पश्चिम मेदिनीपुर, 04 जनवरी (हि. स.)। जिले के खड़गपुर के मादपुर संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 पर रविवार दोपहर भयावह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार, रेड सिग्नल पर खड़ी एक मारुति कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मारुति चालक की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सिग्नल पर पहले एक यात्रीवाहक सरकारी बस खड़ी थी और उसके पीछे मारुति कार रुकी हुई थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और मारुति को जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति कार सरकारी बस के नीचे घुस गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मारुति चालक को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों का इलाज जारी है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

संयोगवश घटना के समय पिंगला के विधायक अजीत मैती उसी मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सूचना मिलने पर खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था या फिर तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता