कठुआ विधायक ने 80 लाख रुपये की लागत से चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण, बोरवेल का किया उद्घाटन
कठुआ, 04 जनवरी (हि.स.)। कठुआ विधायक डॉ. भरत भूषण ने रविवार को कठुआ शहर के शिव नगर में 80 लाख रुपये की लागत से चल रही दो विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। सबसे पहले लोअर शिव नगर में केंद्र शासित प्रदेश के पूंजीगत व्यय के तहत 50 लाख रुपये की अनुमानि
Kathua MLA inspects ongoing works worth Rs 80 lakh, inaugurates borewell


कठुआ, 04 जनवरी (हि.स.)। कठुआ विधायक डॉ. भरत भूषण ने रविवार को कठुआ शहर के शिव नगर में 80 लाख रुपये की लागत से चल रही दो विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। सबसे पहले लोअर शिव नगर में केंद्र शासित प्रदेश के पूंजीगत व्यय के तहत 50 लाख रुपये की अनुमानित लागत से चल रहे जल निकासी कार्य का निरीक्षण किया।

इस जल निकासी कार्य में जिला रोजगार कार्यालय परिसर से शनि मंदिर तक एक ढकी हुई नाली का निर्माण शामिल है। लोअर शिव नगर में ढकी हुई नाली/कंक्रीट नाले के निर्माण से शिव नगर क्षेत्र में स्वच्छता में सुधार होगा, कठुआ रावी नहर में गंदे पानी का बहाव रुकेगा और नहर के पानी के प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी, जिसका उपयोग हजारों किसान अपने पशुओं और अन्य कृषि कार्यों के लिए करते हैं। जिससे क्षेत्र के निवासियों को गंदगी, रुके हुए गंदे पानी और दुर्गंध से राहत मिलेगी।

इसके बाद विधायक ने कठुआ रावी नहर पर चल रहे संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया, जिन पर अनुमानित 30 लाख रुपये की लागत आ रही है। इस संरक्षण कार्य से सूचना विभाग कार्यालय से कठुआ स्थित श्री गुरुद्वारा हर गोविंद साहिब तक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा। पहले यह मार्ग दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण था और इसमें कई मवेशियों की जान भी जा चुकी थी। शिव नगर, पटेल नगर और मॉर्निंग वॉकर्स के निवासियों ने इन दो विकास कार्यों को शुरू करने के लिए विधायक की सराहना की। बाद में विधायक ने मुखर्जी चैक, कठुआ में श्री रघुनाथ मंदिर के पास एक बोरवेल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद करण सिंह, रमेश भारती, राज कुमार और क्षेत्र के अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। इस बोरवेल का निर्माण विधायक द्वारा निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि से कराया गया है। इससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया