26.63 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
धर्मशाला, 04 जनवरी (हि.स.)। एन्टी नारकोटिक्स फोर्स (एएनटीएफ) धर्मशाला की टीम को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। एइनटीएफ टीम द्वारा नाकाबंदी और गश्त के दौरान नूरपुर पुलिस थाना के तहत जसूर चौक में बीती देर रात दो नशा तस्करों को 26.63 ग्राम
पकड़े गए आरोपी।


धर्मशाला, 04 जनवरी (हि.स.)। एन्टी नारकोटिक्स फोर्स (एएनटीएफ) धर्मशाला की टीम को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। एइनटीएफ टीम द्वारा नाकाबंदी और गश्त के दौरान नूरपुर पुलिस थाना के तहत जसूर चौक में बीती देर रात दो नशा तस्करों को 26.63 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार लिया है। आरोपियों में रोहित कुमार उर्फ चिक्की पुत्र रतन लाल निवासी मॉडल टाउन मड हट कॉलोनी, जिला पठानकोट (पंजाब) व शिवम पुत्र दीपक निवासी डाहकी म्युनिसिपल कॉलोनी, जिला पठानकोट (पंजाब) के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना नूरपुर में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले में अग्रिम जांच जारी है। पुलिस द्वारा नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया