Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी चंपारण,04 जनवरी (हि.स.)।कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुगौली में प्रेस क्लब की ओर से एक सराहनीय और मानवीय पहल की गई। प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस पहल से ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली और उनके चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।
कंबल वितरण कार्यक्रम सुगौली के विभिन्न इलाकों में आयोजित किया गया, जहां खुले आसमान के नीचे या अस्थायी ठिकानों में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता दी गई। प्रेस क्लब के सदस्यों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए और ठंड से बचाव के प्रति जागरूक भी किया। पत्रकारों ने कहा कि मौजूदा समय में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना सभी का नैतिक कर्तव्य है।
कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के आसीफ रसूल, दुर्गा भास्कर, शम्भू शरण, अमरुल आलम, राजेश कुमार सहित कई अन्य पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य करते का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों ने कहा कि पत्रकार केवल खबरों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं।
कंबल पाकर जरूरतमंदों ने प्रेस क्लब के इस प्रयास की सराहना की और आभार जताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के इस मौसम में इस तरह की पहल से गरीबों को जीवनदायिनी राहत मिली है। प्रेस क्लब का यह प्रयास न केवल मानवीय संवेदना का उदाहरण है, बल्कि समाज को भी प्रेरणा देने वाला भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार