Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 04 जनवरी (हि.स.)। जिला उद्योग केन्द्र, कोटद्वार एवं हंस उद्यमिता मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ई-रिक्शा लाभार्थियों के लिए तकनीकी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान महिन्द्रा कंपनी के तकनीशियनों एवं स्टाफ द्वारा ई-रिक्शा के संचालन, रखरखाव एवं तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ई-रिक्शा के संचालन में आने वाली तकनीकी समस्याओं, विशेषकर बैटरी क्षमता, संचालन रेंज तथा स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता से जुड़ी कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
लाभार्थी ई-रिक्शा संचालकों द्वारा स्पेयर पार्ट्स की कमी को एक गंभीर समस्या के रूप में रेखांकित किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षण में ई-रिक्शा के लिए पृथक सर्विस सेंटर की अनुपलब्धता, वारंटी अवधि बढ़ाने के संबंध में स्पष्ट लिखित जानकारी न होना तथा चार्जिंग संकेत (चार्जिंग साइन) के अभाव से उत्पन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया। महिन्द्रा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में हंस उद्यमिता मिशन के टीम लीड कमल नयन बडोनी, एएफसी इंडिया से राज्य परियोजना प्रबंधक सुशील थपलियाल सहित, संदीप, सौरभ, जिला उद्योग केन्द्र की प्रबंधक उपासना सिंह, महिन्द्रा कंपनी से नरेन्द्र शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह