Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 04 जनवरी (हि.स.)। उपराज्यपाल शमनोज सिन्हा ने आज दक्षिण कश्मीर के विभिन्न जिलों से 25 युवाओं के एक समूह को 10 दिवसीय शैक्षिक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सांप्रदायिक सद्भाव यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपराज्यपाल ने युवाओं से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
10 दिवसीय इस यात्रा के दौरान छात्र और उभरते युवा नेता चंडीगढ़, हरियाणा और शिमला सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करते हुए, इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देना और युवाओं को भारत की विविध विरासत और तीव्र विकास प्रगति का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम का समन्वय प्रॉस्परस, अकाउंटेबल एंड ट्रांसपेरेंट जम्मू-कश्मीर नामक एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा हरियाणा मीडिया एसोसिएशन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, जम्मू के सहयोग से किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह