शिव मंदिर से अष्टधातु का नाग और त्रिशूल की चोरी
चतरा, 04 जनवरी (हि.स.)। गिद्धौर थाना के गांगपुर शिव मंदिर से अष्टधातु का नाग और त्रिशूल की चोरी हो गई। एक सप्ताह पूर्व बलबल के प्रसिद्ध मां बागेश्वरी मंदिर से दान पेटी तोड़कर रूप‌ये की चोरी कर ली गई थी। रविवार को चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्र म
गांगपुर शिव मंदिर


चतरा, 04 जनवरी (हि.स.)।

गिद्धौर थाना के गांगपुर शिव मंदिर से अष्टधातु का नाग और त्रिशूल की चोरी हो गई। एक सप्ताह पूर्व बलबल के प्रसिद्ध मां बागेश्वरी मंदिर से दान पेटी तोड़कर रूप‌ये की चोरी कर ली गई थी। रविवार को चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गई है। ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब गांव की महिलाएं मंदिर में पूजा- अर्चना करने गई तो देखा कि शिव मन्दिर में शिवलिंग पर विराजमान अष्टधातु का नाग, त्रिशूल, पंचमुखी दीया, घंटी, अगरबत्ती स्टैन चोरी कर ली गई है। नाग देवता अष्टधातु तथा त्रिशूल सहित

अन्य पीतल का बना है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना से श्रद्धालु आहत हैं। लोगों में आक्रोश है। लोग चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी